• 0 Vote(s) - 0 Average
  • 1
  • 2
  • 3
  • 4
  • 5
Governor Blathering Nonsense At Sanskrit Universit
#2
<img src='http://epaper.jagran.com/1022007/VNS/9ksh-3ra-c-2.jpg' border='0' alt='user posted image' />

<img src='http://epaper.jagran.com/1022007/VNS/9ksh-6m-c-3.jpg' border='0' alt='user posted image' />

<img src='http://epaper.jagran.com/1022007/VNS/9ksh-12m-c-3.jpg' border='0' alt='user posted image' />

<!--QuoteBegin-->QUOTE<!--QuoteEBegin--><span style='color:red'>देवभाषा के प्रति अपने दुराग्रह का परिचय दिया महामहिम ने </span>

राज्यपाल को नहीं है जानकारी : कुटुम्ब शास्त्री

वाराणसी: सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में शुक्रवार को बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए राष्ट्रीय संस्कृत संस्थान (नयी दिल्ली) के कुलपति प्रो. वी. कुटुम्ब शास्त्री भी राज्यपाल की टिप्पणी से क्षुब्ध हैं। उन्होंने कहा कि राज्यपाल को ऐसा नहीं बोलना चाहिए था। उनकी हिन्दी पर पकड़ नहीं है और संस्कृत के बारे में जानकारी का भी अभाव है। संभवत: यही कारण है कि राज्यपाल संस्कृत के खिलाफ बोल गये। ऐसे में छात्रों का आक्रोशित होना स्वभाविक है। इसी कार्यक्रम में डी. लिट से सम्मानित हुई गिरिजा देवी ने इस घटना पर टिप्पणी से इनकार किया।
<!--QuoteEnd--><!--QuoteEEnd-->
Chief Guest of the program, vice Chancellor of National Sanskrit Institute New Delhi, Prof V Kutumb Shastri is also upset over Governor's comments. He said governor does not even have proper hold over Hindi, and definitely lacks any knowledge of Sanskrit. Another guest, who was presented with DLit., Girija Devi refused to comment.

<!--QuoteBegin-->QUOTE<!--QuoteEBegin--><span style='color:red'>मंगलाचरण न होने से हुआ अमंगल ! </span>

सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय की अब तक की परम्परा उस वक्त टूट गयी जब कुलाधिपति ने दीक्षांत समारोह के प्रारम्भ में मंगलाचरण के कार्यक्रम को ही हटवा दिया। यहां की परम्परा रही है कि हर छोटे-बड़े कार्यक्रम की शुरुआत वैदिक व पौराणिक मंगलाचरण से होती है। छह साल बाद होने वाले दीक्षांत जैसे महत्वपूर्ण समारोह में यह पहला मौका था जब मंगलाचरण नहीं हुआ। हंगामा होने के बाद पूरे परिसर में जुटे संस्कृत के प्रकांड विद्वानों में इस बात की खासी चर्चा रही कि मंगलाचरण न होने से ही अमंगल हो गया। यहां यह भी चर्चा रही कि कुलाधिपति के परिसर स्थित वाग्देवी मंदिर में दर्शन-पूजन के कार्यक्रम को हटवा दिया गया था जिसे भी अमंगल का एक कारण माना जा रहा है।
<!--QuoteEnd--><!--QuoteEEnd-->

Age old tradition of the university was broken today, when Governer did not allow the traditional Mangalacharan program that has always been held before the ceremony. It is a tradition of the Sanskrit University that every program begins with Mangalacharan in which Vedic Richas are sung.

Governer did not allow another tradition, of Darshan-Puja in Vagdevi (Sarasvati) Temple in the campus, before the program. This tradition is century old too.

<!--QuoteBegin-->QUOTE<!--QuoteEBegin--><span style='color:red'>राज्यपाल की टिप्पणी पर तूफान  </span>

वाराणसी, सिटी रिपोर्टर : सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय में राज्यपाल टी राजेस्वर द्वारा संस्कृत भाषा के अपमान पर राजनीतिक दलों में तीखी प्रतिक्रिया हुई है। विभिन्न दलों के नेताओं ने कहा है कि राज्यपाल ने देवभाषा के प्रति अपने अज्ञान और संस्कृत के प्रति अपने दुराग्रह का परिचय दिया है।

  समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री शतरूद्र प्रकाश ने कहा कि राज्यपाल का बयान राष्ट्रीय स्वाभिमान को गिराने वाला है। अंग्रेजी की तारीफ मानसिक गुलामी का भी प्रतीक है। शायद महामहिम को नहीं मालुम कि संस्कृत ही देवताओं की भाषा और समस्त भाषाओं की जननी है। संस्कृत को कमतर और अंग्रेजी को विकास की भाषा का बताना राज्यपाल की अज्ञानता का परिचायक है। भारतेन्दु हरिश्चन्द्र ने भी निज भाषा की उन्नति में ही राष्ट्र के सम्पूर्ण विकास की कल्पना की थी। वे छात्र साधुवाद के पात्र हैं जिन्होंने मौके पर ही राज्यपाल को सबक सिखाया। भाजपा के ज्ञान प्रकाश मिश्र, राकेश त्रिवेदी, अशोक पाण्डेय, सुजीत टीका, डॉ.जयनाथ मिश्र, रवीन्द्र जायसवाल व आनन्द मिश्र ने कहा कि राज्यपाल के बयान से भारतीय संस्कृति का अपमान हुआ है।

  एनएसयूआई के पूर्व राष्ट्रीय सचिव रत्नाकर त्रिपाठी ने कहा कि राज्यपाल ने सोची-समझी रणनीति के तहत संस्कृत का अपमान किया। यदि उनको संस्कृत बैलगाड़ी की भाषा लगती है तो वे संस्कृत विवि में क्यों आये? श्रीकाशी विद्वत परिषद के मंत्री अखिलानन्द शास्त्री, विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री सुरेश भट्ट व मंत्री राधेश्याम ने कहा कि गैर जिम्मेदार व असंवैधानिक आचरण करने वाले व्यक्ति को राज्यपाल जैसे सम्मानित पद पर बने रहने का कोई अधिकार नहीं है। समाजवादी युवजन सभा के पूर्व अध्यक्ष राजेन्द्र त्रिवेदी एडवोकेट, हरिश्चन्द्र कॉलेज के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष राजू यादव, सुशील सिंह रघुवंशी, प्रदीप जायसवाल ने कहा कि राज्यपाल ने संस्कृत की तौहीन कर काशी की गरिमा को कलंकित किया है। सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय अध्यापक परिषद की हुई बैठक में वक्ताओं ने कहा कि संस्कृत के प्रति कुलाधिपति की यह टिप्पणी उनकी अज्ञानता को दर्शाता है। परिषद ने उन्हें तत्काल हटाने की केन्द्र से मांग की है। बैठक को प्रो.राजीव रंजन सिंह, प्रो.राम किशोर त्रिपाठी, प्रो.सर्वेश्वर राजहंस, प्रो.रामपूजन पाण्डेय, प्रो.रमाशंकर मिश्र ने संबोधित किया।

  महर्षि पाणिनि स्मारक मंदिर निर्माण समिति के सम्पर्क प्रमुख डॉ. नन्दन सत्यम ने कहा कि टी राजेस्वर ने राज्यपाल की गरिमा को धूलिसात् किया है। साथ ही दक्षिणात्य संस्कृत प्रेम व विद्वता पर भी विष वमन किया है। कहा कि राज्यपाल अपने पद से इस्तीफा दें और संस्कृतज्ञों व संस्कृत प्रेमियों से क्षमा मांगे।

  उन्होंने छात्रों से अपील कि वे अपनी उपाधियां कुलपति को लौटा दें और भारतीय संस्कृति के संरक्षक विद्वानों से पद ग्रहण करें। पाणिनि कन्या महाविद्यालय की आचार्या सूर्या देवी चतुर्वेदी ने लोगों का आह्वान किया कि वे तब तक आंदोलन करते रहे जब कि टीवी राजेस्वर राज्यपाल के पद से च्युत न हों। नन्दिता शास्त्री, प्रीति विमर्शिनी, आचार्या मेधा देवी आदि ने आक्रोश जताया है।

  गो सेवा आयोग के अध्यक्ष डॉ. केपी यादव ने कहा कि संस्कृत भाषा का अपमान करने वाले राज्यपाल के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा चलाया जाना चाहिए। काशी विद्वत परिषद के डॉ. कामेश्वर उपाध्याय ने कहा कि लगता है कि जैसे राज्यपाल प्रदेश में इसाइयत व अंग्रेजीयत का प्रचार-प्रसार करने आये हैं। ऐसे राज्यपाल को तत्काल हटाया जाना चाहिए। ज्योतिष वेद विद्या समिति की बैठक में राज्यपाल के खिलाफ जंग छेड़ने का प्रस्ताव किया गया।

  बैठक में कृष्णदत्त मिश्र, आनन्द मालवीय, उदय झा आदि शामिल थे। सेंट्र्ल बार एसोसियेशन के पूर्व अध्यक्ष श्रीनाथ सिंह ने कहा कि भारतीय संस्कृति पर कुठाराघात असहनीय है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सुरेश भट्ट ने कहा कि राष्ट्रपति से मांग की जायेगी कि राज्यपाल को वापस बुलाये। उन्होंने 10 फरवरी को प्रदेश में काला दिवस मनाने की घोषणा की।
<!--QuoteEnd--><!--QuoteEEnd-->

People of Varanasi across spectrum are outraged.

Governer also refused to wear Sampoornanand Cap or Gandhi cap, which is another tradition of the University. Every teacher, student or guest wears this on the stage. Even Girija Devi honoured this, but not Mr. Rao.


Messages In This Thread
Governor Blathering Nonsense At Sanskrit Universit - by Guest - 02-10-2007, 10:47 AM
Governor Blathering Nonsense At Sanskrit Universit - by Guest - 02-10-2007, 10:49 AM
Governor Blathering Nonsense At Sanskrit Universit - by Guest - 02-10-2007, 12:32 PM
Governor Blathering Nonsense At Sanskrit Universit - by Guest - 02-10-2007, 02:31 PM
Governor Blathering Nonsense At Sanskrit Universit - by Guest - 02-11-2007, 03:18 AM
Governor Blathering Nonsense At Sanskrit Universit - by Guest - 02-11-2007, 04:42 AM
Governor Blathering Nonsense At Sanskrit Universit - by Guest - 02-11-2007, 05:56 AM
Governor Blathering Nonsense At Sanskrit Universit - by Guest - 02-11-2007, 06:46 AM
Governor Blathering Nonsense At Sanskrit Universit - by Guest - 02-12-2007, 09:14 PM
Governor Blathering Nonsense At Sanskrit Universit - by Guest - 02-13-2007, 04:37 AM
Governor Blathering Nonsense At Sanskrit Universit - by Guest - 02-13-2007, 02:34 PM
Governor Blathering Nonsense At Sanskrit Universit - by Guest - 03-11-2007, 10:01 PM

Forum Jump:


Users browsing this thread: 1 Guest(s)